Last Updated on December 15, 2018 by Bharat Saini
यूपी पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है और इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के डॉकुमेंट्स का वेरीफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षा (PST) शुरू हो चुकी है।
लेकिन अब खबर है कि इस भर्ती परीक्षा में सफल हुए कुछ और उम्मीदवारों की जरूरत है ऐसे में उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (uppbpb) जल्द ही कांस्टेबल लिखित परीक्षा का नया कट ऑफ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी करेगा। । इसमें जिन उम्मीदवारों का नाम होगा उनके लिए डॉकुमेंट वेरीफिकेशन और PST अलग से आयोजित किया जाएगा।
नए कट ऑफ यानी अतिरिक्त उम्मीदवारों को बुलाए जाने के संबंध में 11 दिसंबर को बोर्ड की वेबसाइट पर निम्नलिखित सूचना प्रकाशित हुई-
जिन लोगों का अभी शारीरिक मानक परीक्षण और डॉकुमेंट वेरीफिकेशन चल रहा है उनके लिए यूपी पुलिस की वेबसाइट पर यह भी जानकारी दी गई है कि डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण यानी PST 6 दिसंबर से शुरू होगा। अगर परीक्षा परिणाम संबंधी कोई परेशानी है तो टोल फ्री नंबर – 18002669412 पर फोन करके समस्या का निवारण कर सकते हैं।