Last Updated on January 15, 2019 by Bharat Saini
Honor 10 Lite फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा। फ्लिपकार्ट के साथ यह फोन Honor India की ऑफिशल वेबसाइट hihonor.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सेल 20 जनवरी 2019 को रात 12 बजे शुरू होगी।
Huawei के सब-ब्रैंड Honor ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन Honor 10 Lite भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 4GB और 6GB रैम इन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले Honor 10 Lite की कीमत 13,999 रुपये होगी। वहीं, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये होगी।
20 जनवरी 2019 को रात 12 बजे शुरू होगी सेल
Honor 10 Lite फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा। फ्लिपकार्ट के साथ यह स्मार्टफोन Honor India की ऑफिशल वेबसाइट hihonor.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सेल 20 जनवरी 2019 को रात 12 बजे शुरू होगी। कंपनी ने रिलायंस जियो के नए यूजर्स के लिए एक इंट्रोडक्ट्री ऑफर भी पेश किया है। Honor 10 Lite में ड्यूड्रॉप स्टायल नॉच के साथ 6.21 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ग्रेडिएंट फिनिश के साथ फोन के बैक में 3D कर्व्ड डिजाइन है। यह स्मार्टफोन सैफाइयर ब्लू, स्काई ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में मिलेगा।
रियर कैमरे में भी हैं आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मोड
Honor 10 Lite का सबसे बड़ा फीचर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस वाला 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इस कैमरे में 8 अलग-अलग मोड होंगे। Honor 10 Lite के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के बैक में दो कैमरे होंगे। स्मार्टफोन के बैक में पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट कैमरे की तरह बैक कैमरे में भी कई आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मोड होंगे। इस स्मार्टफोन में पावरफुल Kirin 710 प्रोसेसर दिया गया है।